जमशेदपुर में दान स्वरूप दी गई जमीन पर बढ़ा विवाद, मालिक के वंशज जता रहे अधिकार

जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना के अंतर्गत खुखराडीह में दुर्गा पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दी गई दान स्वरूप जमीन का विवाद बढ़ता जा रहा है। इस जमीन पर अब जमीन मालिक के वंशज अपना अधिकार जताते हुए लोगों पर केस दर्ज कर रहे है। जिसकी वजह से अब मामला बिगड़ता जा रहा है।
खुखराडीह गांव में वर्षो पूर्व चन्द्र भूमिज ने अपने जीते जी दुर्गा पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कूद के लिए दुर्गा पूजा समिति व मानवी मार्शल माडवा क्लब के सुपुर्द दान स्वरूप जमीन भेंट की थी, ताकि स्थानीय ग्रामीणों को सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद और पूजा करने में किसी तरह की परेशानी ना हो। वर्तमान समय में जमीन मालिक चंद्र भूमिज के दो बेटे राज किशोर सिंह और सुखदेव सिंह जमीन पर अपना अधिकार जता रहे है। इतना ही नही उन्होंने जमीन पर होने वाले सारे कार्यक्रमों पर खलल डालना भी शुरू कर दिया है। पास में ही सरकारी स्कूल के बच्चे इस मैदान में खेलते कूदते हैं। जिस पर भी रोक लगा दी गई है। उनके बेटों ने तीन ग्रामीणों पर थाने में मामला भी दर्ज कर दिया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीण अब गोल बंद होना शुरू कर दिए हैं।
इस मुद्दे पर ग्रामीणों ने एक ग्राम सभा बुलाई जहां ग्राम सभा में निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत दान स्वरूप सार्वजनिक कार्यों के लिए दी गई जमीन को भू माफियाओं के हाथों नही जाने दिया जाएगा। इसके लिए किसी स्तर पर उन्हें जाना पड़ेगा तो वो जाने के लिए तैयार है। जानकारी देते हुए ग्रामीण भोजो हरी महतो ने बताया कि सार्वजनिक कार्यों के लिए दान स्वरूप दी गई जमीन पर चंद्र भूमिज के दोनों पुत्रों द्वारा भू माफियाओं के साथ मिलकर खरीद बिक्री की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के पास दान स्वरूप भेंट की गई जमीन के सारे कागज पत्तर उपलब्ध है। बावजूद इसके उनके द्वारा व्यक्ति विशेष पर मामला दर्ज कर ग्रामीणों पर दबाव बनाया जा रहा है जिसे ग्रामीण कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्राम सभा आयोजित कर सभी ने आंदोलन का रूप अख्तियार करने की रणनीति तैयार की है।
(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कटऑफ फाड़े जाने पर मचा बवाल, हुआ विरोध प्रदर्शन