Jammu – Kashmir : तीसरे फेज के लिए वोटिंग जारी, 3 बजे तक 56.01% मतदान
Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर ने आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में वोट डाल रहे हैं। पोलिंग बूथों में लंबी – लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे के मतदान पर नजर डालें तो 56.01% मतदान हुआ। बांदीपुर-53.09% बारामुल्ला-46.09% जम्मू-56.74% कठुआ-62.43% कुपवाड़ा-52.98% सांबा-63.24% उधमपुर-64.43% वोटिंग हुई।
415 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। 40 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं। जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों तथा घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इसमें सांबा में तीन, उधमपुर में चार, जम्मू में 11, कठुआ में छह और सांबा में तीन सीटें शामिल हैं। इसके अलावा बांदीपोरा में तीन, कुपवाड़ा में छह सीटें, बारामुला में सात सीटें हैं।
90 विधानसभा सीटें
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। इसमें घाटी की बात करें तो 43 सीटें हैं। जम्मू की बात करें तो 47 सीटें हैं। जम्मू – कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोट डाले गए। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को वोट गए हैं। इसके तीसरे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। पोलिंग बूथ में लोगों की लंबी – लंबी कतारें लगी हुईं हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने बॉक्सिंग चैंपियन गुरसीरत कौर को किया सम्मानित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप