Jammu – Kashmir ‘लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह…’, पहले चरण की वोटिंग को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से की अपील
Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर में वोटिंग हो रही है। लोग वोट डालने के लिए आ रहे हैं। 24 सीटों पर वोटिंग चल रही है। ऐसे में पीएम मोदी ने लोगों से मतदान की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत होने के साथ, आज मैं मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का भी आग्रह करता हूं। दरअसल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इन सीटों पर वोटिंग
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग चल रही है। दूसरे चरण की बात करें तो 25 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण की बात करें तो 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इसमें पहले चरण के लिए राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, पंपोर, त्राल, पुलवामा, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, कुलगाम, देवसर, दोरू किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, रामबन डोडा, और डोडा पश्चिम, में वोटिंग हो रही है।
ये भी पढ़ें : लेबनान में सीरियल पेजर ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत, 2800 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप