PM मोदी ने कहा- “मुझे खुशी है कि Z-Morh टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा हुआ”

Jammu-Kashmir : PM मोदी ने कहा- "मुझे खुशी है कि Z-Morh टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा हुआ"
Jammu-Kashmir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (13 जनवरी) को Z-Morh टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद थे। वहीं टनल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश की उन्नति के लिए, जम्मू-कश्मीर की उन्नति के लिए जिन श्रमिकों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया वह काबिले तारीफ है। वहीं इस कार्य के दौरान हमारे 7 श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई लेकिन हम अपने संकल्प से डिगे नहीं। मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौतियों को पार करते हुए इस कार्य को पूरा किया है।
2015 में सोनमर्ग टनल के निर्माण का काम शुरु हुआ
Z-Morh सुरंग के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ था। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है।उन्होंने कहा कि इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में पर्यटन को भी नए पंख लगने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है। हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है। ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से पीछे न छुटे। इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से दिनरात काम कर रही है। बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले। आने वाले समय में 3 करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं।
देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना होगा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, विकसित भारत बनाने के लिए हमें हमारे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना होगा। पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार ये चार चीजें तब तक विकसित नहीं होंगी जब तक उद्योग, पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा नहीं मिल सकता। इसलिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के साथ जम्मू-कश्मीर को भी सुखी, समृद्ध, संपन्न और विकसित बनाने का संकल्प लेकर यह संरचनात्मक विकास की जिम्मेदारी हमें सौंपी है। उन्होंने कहा कि जहां मार्ग अच्छे होते हैं वहां वो देश सुखी, समृद्ध और संपन्न बनता है। प्रधानमंत्री ने जो मिशन रखा है कि जम्मू कश्मीर को सुखी, संपन्न और समृद्ध बनाने के लिए यहां उद्योग और व्यवसाय आने चाहिए। इसी भाव से इस इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का प्रयास हम कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नए अध्याय का आरंभ हुआ: मनोज सिन्हा
वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं मानता हूं कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नए अध्याय का आरंभ हुआ है। इस टनल के खुलने से ना सिर्फ सोनमर्ग में टूरिज्म सेक्टर की किस्मत खुलेगी बल्कि 12 महीने यातायात चालू होने से इस इलाके की सामाजिक और आर्थिक दशा भी बदलेगी। सिन्हा ने कहा, विंटर टूरिज्म के लिए यह टनल एक गेम चेंजर साबित होने वाली है।
यह भी पढ़ें : पौड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 5 की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप