Jammu-Kashmir में कुदरत का कहर, बारिश-बर्फबारी से कई जगह भूस्खलन, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
Jammu-Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर इन दिनों लोगों के लिए आफत बना हुआ है। भारी वर्षा और पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात से जनता का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हर तरफ बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। अधिक वर्षा के कारण प्रदेश में तीन दर्जन से अधिक मकान ढह गए और कई गिरने की कगार पर हैं।
Jammu-Kashmir Landslide: कई मकान हुए क्षतिग्रस्त
कुपवाढ़ा, पुंछ में बारिश के कारण भारी भूस्खलन देखने को मिला है। बारामुला, किश्तवाड़ और रियासी जिलों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। कई रास्ते बाधित हो गए हैं। किश्तवाड़ जिले में भारी बारिश के कारण 12 घरों को नुकसान पहुंचा, जिससे अधिकारियों को आपदा प्रतिक्रिया मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखना पड़ा।
स्कूलों में छुट्टी का आदेश
जम्मू एवं कश्मीर में खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण प्रशासन को स्कूलों में छुट्टी देनी पड़ी है। उधमपुर ज़िला मजिस्ट्रेट सलोनी राय ने प्रशासन की तरफ से नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन में लिखा है कि उधमपुर ज़िले के दूदू-बसंतगढ़, कुलवंता और पंचारी क्षेत्रों में स्कूल कल, 30 अप्रैल, 2024 को बंद रहेंगे।
मुगल रोड बाधित
रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आधा दर्जन स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात ठप हो गया है। पुंछ के रास्ते कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड पहले से बंद है। वहां भारी बर्फबारी हुई है। जिससे लोगों की आवाजाही पर रोक लग गई है। बर्फबारी के कारण उत्तरी और मध्य कश्मीर में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। सोनमर्ग में सोमवार दोपहर को हिमस्खलन हुआ। जहां यह घटना हुई वह जंगल क्षेत्र है, इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी का धुंआधार प्रचार, 4 रैलियों को करेंगे संबोधित, ऐसा होगा कार्यक्रम…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप