Jammu-Kashmir: पुंछ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढ़ेर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को चार आतंकवादियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने सोमवार रात सुरनकोट के सिंधरा टॉप इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब पांच बजे मुठभेड़ फिर से शुरू हुई, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए।
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर