Jammu Kashmir Encounter: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड में 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

नई दिल्लीः कल बीती रात जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इस बीच पुलिस ने अपने बयान में जानकारी देते हुए बताया कि पंथा चौक स्थित मुठभेड़ स्थल (encounter site) से हथियारों (weapons) और गोला-बारूद के साथ कई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
हथियारों, गोला-बारूद और कई विस्फोटक सामग्री बरामद
वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलिस (Jammu and Kashmir Police) महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना है कि कश्मीर घाटी में गोलीबारी की तीन अगल-अलग घटनाओं में पिछले 36 घंटे के दौरान नौ आंतकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि पुलिस बस पर अटैक हुआ और हम पंथाचौक इलाके में अलग-अलग इनपुट पर काम कर रहे थे।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आगे कहा कि हमें पता चला है कि इस हमले में कौन लोग शामिल थे। इनपुट के आधार पर दो जगहों यानी कुलगांव और अनंतनाग में एंकाउटर हुए थे जिसमें तीन आतंकवादी में से एक जैश-ए-मोहम्मद मारे गए थे और दो लोगों में विदेशी आतंकी भी शामिल थे।
ओपरेशन के दौरान तीन आतंकी मारे गए
जिसके बाद आज भी पुलिस सीआरपीएफ की एक खास टीम के साथ एक जगह ओपरेशन (operation) के लिए गई थी जहां मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसी दौरान तीन आतंकी मारे गए है और वह एक आतंकी भी शामिल है जो बस हमले में मुख्य आरोपी पाया गया था। मालूम हो कि इस ओपरेशन (operation) के चलते अब तक इसमें शामिल सभी आतंकियों की पहचान हो गई है।