दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज, कहा- “और लड़ो आपस में”

Jammu & Kashmir
Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली चुनाव को लेकर एक पोस्ट किया। अब इस पर उत्तर प्रदेश में भी सियासत हो रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को लेकर सामने आ रहे रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पोस्ट के जरिए कटाक्ष किया है। लिखा है- और लड़ो आपस में। सीएम उमर अब्दुल्ला ने अपने पोस्ट के साथ ही एक जीआईएफ भी साझा किया है। इस जीआईएफ में साधु रौद्र रूप में दिखाई दे रहें है। इसके साथ जीआईएफ के नीचे एक टेक्स्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है जिसमें लिखा हुआ है कि और लड़ो आपस में समाप्त कर दो एक दूसरे को। सोशल मीडिया पर सीएम उमर अब्दुल्ला का यह पोस्ट काफी चर्चा में है।
बड़े मन से हमेशा कांग्रेस पार्टी ने काम किया
वहीं अब सीएम उमर अब्दुल्ला के इस पोस्ट पर उत्तर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा हम तो जम्मू कश्मीर में मंत्रिमंडल में भी नहीं है बाहर है बड़े मन से हमेशा कांग्रेस पार्टी ने काम किया है। इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं को गोवा गुजरात हरियाणा चुनाव के दौरान भी हस्तक्षेप करना चाहिए था।
ओम प्रकाश राजभर ने भी प्रतिक्रिया दी
वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि हमारे योगी जी पहले से ही कह रहे थे “बंटोगे तो कटोगे”।
यह भी पढ़ें : लीगल मेट्रोलॉजी विंग द्वारा लीगल मेट्रोलॉजी अधिनियम, 2009 के उल्लंघनकर्ताओं से 21 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना एकत्रित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप