Jammu – Kashmir : ‘अलगाववादियों के एजेंडे को दोबारा जिंदा करने की कोशिश…’, रविंद्र रैना ने कांग्रेस और एनसी को घेरा
Jammu and Kashmir : जम्मू – कश्मीर में विधानसभा सत्र का चौथा दिन है। ऐसे में अब्दुल्ला सरकार ने 370 को लेकर प्रस्ताव पारित किया था। इसी को लेकर बीजेपी कांग्रेस और एनसी पर निशाना साध रही है। रविंद्र रैना ने कांग्रेस और एनसी को घेरा है। रविंद्र रैना ने कहा कि जिस तरह चोरी छिपे कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने धारा 370 के प्रस्ताव को विधानसभा में लाया है वह गैरकानूनी, असंवैधानिक है।
दिल्ली में रविंद्र रैना ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे को दोबारा जिंदा करने की कोशिश और साजिश की है। जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का धारा 370 से कोई लेना-देना नहीं है। जिस तरह चोरी छिपे कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने धारा 370 के प्रस्ताव को विधानसभा में लाया है वह गैरकानूनी, असंवैधानिक है। यह देश के साथ गद्दारी है। भाजपा इस एजेंडे को कभी लागू नहीं होने देगी।
विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा
जानकारी के लिए बता दें कि आज विधानसभा में जमकर बवाल हुआ। हंगामे की शुरुआत की बात करें तो बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा हैं। उन्होंने बैनर दिखाने का विरोध किया। इसके बाद हंगामा बढ़ गया। विधायकों में हाथापाई तक हो गई। बीजेपी विधायक वेल पर आ गए। बीजेपी विधायकों ने बैनर फाड़ दिया। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो गई।
Noida : GIP मॉल की चौथी मंजिल से युवती ने लगाई छलांग, मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप