जम्मू-कश्मीर: बड़ी साजिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, IED बरामद
नई दिल्ली। पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकी हमले की साजिश करता रहता है। आज भी पाकिस्तान की इस मंशा को भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान के तरफ से एक बार फिर भारत के ऊपर ड्रोन हमले की नापाक कोशिश की गई। बता दें कि जम्मू के अखनूर सेक्टर पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है जो कि आईईडी से लदा हुआ था। पुलिस के मुताबिक उस पर 5 किलो आईईडी बंधा हुआ था और ड्रोन में फ्लाइट कंट्रोलर भी लगा हुआ था। ड्रोन का कुछ हिस्सा चीन और ताइवान का बना हुआ है।
आईईडी से भरे हुए ड्रोन को पुलिस ने मार गिराया
आईईडी से भरे हुए एक ड्रोन को पुलिस ने उस वक्त मार गिराया जब वो भारत की सीमा के अंदर घुस गया था। जिस तरह से ड्रोन के ऊपर आईईडी लगाई गई थी उसका मकसद सिर्फ और सिर्फ जम्मू कश्मीर में कहीं बड़ा धमाका करना था। हालांकि पुलिस का कहना है कि आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद आईईडी को आतंकवादियों तक पहुंचना चाहता था। कुछ दिनों पहले जिस तरह से जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन के जरिये हमला किया गया था उसके बाद पाकिस्तान की तरफ से कई बार भारत के अंदर ड्रोन भेजे गए जिन्हें हमारे सुरक्षाबलों ने मार गिराया। जम्मू कश्मीर में पिछले एक साल के अंदर ही बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया सेना ने किया है। इसके साथ ही किसी तरह की घुसपैठ हमारे जवानों ने नहीं होने दी जिसकी घबराहट आतंकवादियों में है और वो कोई बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे है। आतंकवादी संगठन ड्रग्स, हथियार और आईईडी अब देश की सीमा में ड्रोन के जरिये भेजने की साजिश रच रहे है लेकिन हमारे जवान पूरी तरह से सचेत है और पाकिस्तान की किसी भी हरकत का जवाब देना वे जानते है।