Jalaun:अपराधियों पर गरज रहा पुलिस कार्रवाई का बुलडोजर, 173 अपराधी पहुंचें सलाखों के पीछे

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसती हुई नज़र आ रही है। वहीं जालौन में भी अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ पुलिस का बुलडोजर गरज रहा है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। वहीं पुलिस की तेज और प्रभावी कार्यवाही से जिला न्यायालय में भी आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्ज शीट दाखिल कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। पिछले 4 महीनों में जालौन पुलिस की सक्रियता से 173 आरोपियों को कोर्ट ने सजा सुनाई है।
आपको बता दें कि यूपी सरकार के “ऑपरेशन कनविक्सन” के तहत जालौन पुलिस ने कोर्ट में पैरवी करते हुए 173 आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया है। कोर्ट में लंबित मामलों में जालौन पुलिस ने दिखाई अपनी सक्रियता दिखाते हुए कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल की। जिसका नतीजा यह हुआ कि, लूट, मर्डर, रेप, पॉस्को, रंगदारी और गैंगस्टर का आरोपी जेल की चार दीवारी की हवा काट रहे हैं। पॉस्को व दुष्कर्म के मामलों में 25 आरोपियों को कठोर कारावास मिला है तो वहीं, सनसनीखेज मामले में 36 आरोपी हवालात में है।
वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि जालौन पुलिस ने जिला न्यायालय और पूरी टीम के सहयोग से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्सन” के तहत संगीन मामलों में अपराधियों को सजा दिलवाई है। जालौन पुलिस ने बीते 4 महीनों में 173 लोगों को सजा करवाई है। इसमें हर छोटे से बड़े पॉस्को, रेप, लूट, डकैती, मर्डर, जैसे अपराध शामिल हैं और कोर्ट के न्यायाधीश के द्वारा तकरीवन 20 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई हैं।
(जालौन से अंकुर श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: रामनगरी को सोलर सिटी के रूप में मिली एक और नई सौगात