Jagdeep Dhankhar : इंडिया अलायंस ने जगदीप धनखड़ को हटाने की बताई ये वजह, लेकिन ‘आप’ ने क्यों बनाई दूरी
Jagdeep Dhankhar : राज्यसभा के सभापति को पद से हटाने के लिए एकजुट इंडिया अलायंस के नेताओं ने कहा, उनका आचरण पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को चेयरमैन के पद से हटाने के लिए इंडिया अलायंस पूरी तरह से लामबंद नजर आ रहा है। नोटिस देने के बाद बुधवार को इंडिया अलायंस के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उन्हें क्यों ये कदम उठाना पड़ा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने धनखड़ को बॉयस, हेडमास्टर की तरह ट्रीट करने वाले और प्रवचन करने वाला करार दिया। मल्लिकार्जुन खरगे बोले- हमें इस बात का दुख और पीड़ा है कि उपराष्ट्रपति के खिलाफ बोलना पड़ रहा है। लेकिन सबसे दिलचस्प रहा कि आम आदमी पार्टी से इस प्रेस कांफ्रेंस में कोई नहीं आया। क्या आम आदमी पार्टी इंडिया अलायंस से नाराज है।
दस मिनट खुद बोलते हैं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, जब से जगदीप धनखड़ चेयरमैन बने हैं, सदन में नियम छोड़कर राजनीति हो रही है. चेयरमैन का व्यवहार बॉयस है। उनका आचरण उनके पद की गरिमा के विपरीत है. वो कभी सरकार की तारीफ के कसीदे पढ़ते हैं, खुद को आरएसएस का एकलव्य बताते हैं, ये उनको शोभा नहीं देता। चेयरमैन साहब विपक्ष के नेताओं को अपने विरोधी की तरह देखते हैं. अपमानित भी करते हैं। चेयरमैन हेडमास्टर की तरह व्यवहार करते हैं. प्रवचन करते हैं. किसी नेता को पांच मिनट बोलने देंगे तो दस मिनट खुद बोलते हैं।
यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाबी संस्कृति एक व्यापक अवधारणा है : कुलतार सिंह संधवां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप