कब्र और मजार को तोड़ना ठीक नहीं… औरंगजेब विवाद पर बोलीं मायावती

Mayaawati Statement on Aurangzeb :

किसी की कब्र-मजार को तोड़ना ठीक नहीं

Share

Mayaawati Statement on Aurangzeb : औरंगजेब की कब्र विवाद पर मायावती का बयान सामने आया है। मायावती ने कहा है कि किसी की कब्र व मजार को तोड़ना ठीक नहीं है। इससे हालात बिगड़ सकते हैं।

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती का भी बयान सामने आया है। मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र या मजार आदि को तोड़ना ठीक नहीं क्योंकि इससे महाराष्ट्र में आपसी भाईचारा शान्ति और सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं जो ठीक नहीं।

जमकर पथराव हुआ

महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब को लेकर हंगामा हो रहा है। यहां दो पक्षों के लोग भिड़ गए। जिसमें जमकर पथराव हुआ और कई वाहनों में आग लगा दी गई। आरोप है कि हरे रंग की चादर जलाई गई थी। इसके बाद हिंसा भड़क गई। यह घटना नागपुर के महाल इलाके की है। यहां हालात को काबू करने के लिए पहुंचे कई पुलिसकर्मी भी हिंसा में घायल हुए हैं। पुलिस ने 40-50 लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है।

इस मामले ने तूल पकड़ा

सपा विधायक अबू आजमी के बयान से इस मामले ने तूल पकड़ा। अबू आजमी ने औरंगजेब को अच्छा राजा बताया था। जबकि बाद में दबाव बढ़ने पर विधायक अबू आजमी ने अपना बयान वापस ले लिया।

मकबरे को हटाने की मांग की थी

वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और सतारा से बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले ने भी औरंगजेब के मकबरे को हटाने की मांग की थी। इसके बाद बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने भी इस मामले में कूद पड़ा और उसने कह दिया कि अगर ये कब्र नहीं हटाई गई तो वह प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें : हरियाणा बजट 2025-26: शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार, छात्रवृत्ति से लेकर रिसर्च फंड तक बड़ी घोषणाएं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें