संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी देने से बेंजमिन नेतन्याहू का इनकार, जानें क्या कहा

Israeli
Israeli : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक हमास अंतिमक्षण के संकट से पीछे नहीं हटता, तब तक मंत्रिमंडल संघर्ष विराम पर बैठक नहीं करेगा। इसके पहले नेतन्याहू ने बुधवार देर रात कहा कि हमास के साथ संघर्ष विराम पर समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है और इसे अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है।
इजरायली के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक हमास अंतिमक्षण के संकट से पीछे नहीं हटता, तब तक उनका मंत्रिमंडल गाजा संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी देने के लिए बैठक नहीं करेगा। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने हमास पर ‘अंतिम क्षण में रियायतें लेने’ के प्रयास में समझौते के कुछ हिस्सों से पीछे हटने का आरोप लगाया। इजरायली मंत्रिमंडल गुरुवार को समझौते की पुष्टि करने वाला था।
अंतिम रूप देने पर काम किया
इसके पहले नेतन्याहू ने बुधवार की देर रात कहा कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है इसे अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है। नेतन्याहू के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका और कतर ने संघर्ष विराम समझौते की घोषणा की थी। इससे गाजा में पन्द्रह महीने से बनी हुई युद्ध की स्थिति को रोकने और बड़ी संख्या में बंधकों के रिहा होने का रास्ता साफ होगा।
इस समझौते की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में फलस्तीनी लोग सड़कों पर उतरे और उन्होंने खुशी मनाई। मध्य गाजा के दीर अल बलाह में महमूद वादी ने कहा कि इस समय हम जो महसूस कर रहे हैं, कोई नहीं कर सकता। इसे बयां नहीं किया जा सकता
रास्ते पर लौटने का आह्वान किया
वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर कहा कि हम बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध विराम के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि इससे गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षित और निरंतर आपूर्ति होगी। हमने लगातार सभी बंधकों की रिहाई, युद्ध विराम, बातचीत व कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है।
मानवीय संकट पैदा हो गया
हमास ने 7 अक्तूबर, 2023 को इस्राइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 से अधिक लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इस्राइल ने जवाबी हमले किए, जिसमें 46000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए। इसके अलावा गाजा की अनुमानित 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई और भयावह मानवीय संकट पैदा हो गया।
यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप