Israel : पीएम नेतन्याहू के घर पर हमले का इजरायल ने लिया बदला, बेरुत और गाजा पर किए हवाई हमले
Israel : जब से नेतन्याहू के घर पर हमला हुआ है। तब से इजरायल ने हमले तेज कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि हमास के कई ठिकानों पर हवाई हमले हुए हैं। हमास का दावा है कि लगभग 73 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इजरायल ने इन आंकड़ों को खारिज किया है। इजरायल ने हमास के ठिकानों पर हमले का दावा किया है। इसके साथ ही बेरुत पर भी भारी बमबारी की है। हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला हुआ।
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि ‘ईरान के जिन एजेंटों ने आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने करने की कोशिश की, उन्होंने भारती गलती की है। उन्होंने आगे कहा, जो कोई भी इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे ‘भारी कीमत’ चुकानी पड़ेगी।
पीएम नेतन्याहू के घर पर हुआ था हमला
जानकारी के लिए बता दें कि जब से नेतन्याहू के घर पर हमला हुआ है। तब से इजरायल ने हमले तेज कर दिए हैं। नेतन्याहू ने चेतावनी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने पीएम नेतन्याहू के घर पर हमला किया। यह हमला ड्रोन से किया गया है। यह पहली बार हुआ है कि नेतन्याहू को सीधे तौर पर निशाने में लिया गया है। हालांकि जब हमला हुआ। उस समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थीं। किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
जानकारी के लिए बता दें कि इजरायल ने सिनवार को ढेर किया। बताया गया जा रहा है कि सिनवार इजराइल पर हमले का मास्टरमाइंड था। जिसके बाद से इजराइल सिनवार को रहा था। दरअसल एक इमारत में ड्रोन पहुंचा। इस इमारत में सिनवार मौजूद था। उसने ड्रोन पर स्टिक फेकी। जिससे ड्रोन की दिशा बदल गई। इसके बाद इजराइल ने इमारत पर हमला किया। इजराइल ने अपना बदला लिया।
यह भी पढ़ें : Road accident : पंचकूला में बस हादसा, दो दर्जन बच्चे घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप