Israel-Iran War: ईरान का इजरायल पर हमला, दाग दिए 200 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन
Israel-Iran War: इस समय दुनिया में कई मोर्चों पर युद्ध लड़े जा रहे हैं। इसी बीच ईरान ने इजरायल पर अटैक कर दिया है। इजरायली सेना कहना है कि 200 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन अटैक किए हैं। जेरूशलम सहित इजरायल के कई शहरों में धमाकों और सायरन की आवाज सुनी जा रही है। पूरे देश में किलेबंदी करते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ईरान ने इजरायल पर अटैक कर दिया है। ईरानी अटैक के बाद इजरायल ने अपना एयरस्पेस सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया है। हवाई क्षेत्रों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका और इजरायली सेनाओं ने बड़े पैमाने पर दागी गई मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया है, हालांकि, कुछ मिसाइलों से इजरायल के मिलिट्री बेस को भी नुकसान पहुंचा है।
इस हमले के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फोन पर बात की. दोनों नेताओं के बीच मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई। संयुक्त राष्ट्र ने भी आज आपात बैठक बुलाई है। ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं इजरायल के खिलाफ ईरानी शासन के लापहवार हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। ईरान ने एक बार फिर दिखाया है कि वह अराजकता दिखाने पर आमादा है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: फांसी के फंदे पर झूलती मिली नाबालिग की लाश, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप