इजरायल के हवाई हमले में हमास के नेता सलाह अल-बरदाविल की मौत

Israel-Hamas :

इजरायल के हवाई हमले में हमास के नेता सलाह अल-बरदाविल की मौत

Share

Israel-Hamas : इजरायल के हवाई हमले में हमास के बड़े लीडर सलाह अल-बरदाविल की मौत हो गई है। इस हमले में सलाह अल-बरदाविल की पत्नी भी मारी गई है। खान यूनिस पर हुए इस हमले में 19 लोगों की मौत हुई है।

इजरायल के हवाई हमले में हमास का एक और लीडर मारा गया है। खम्मा प्रेस के मुताबिक गाजा खान यूनिस पर इजरायल के हवाई हमले में हमास के बड़े राजनीतिक नेता सलाह अल-बरदाविल की मौत हो गई। यह हमला रविवार सुबह हुआ और इस हमले में उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। यह इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में एक और वृद्धि को दर्शाता है।

19 फिलस्तीनियों के मारे जाने की बात कही

वहीं एपी ने भी दक्षिणी गाजा पट्टी में रविवार को रातभर हुए इजरायली हमलों में हमास के एक बड़े नेता सहित 19 फिलस्तीनियों के मारे जाने की बात कही है। एपी के मुताबिक यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर एक और मिसाइल दागी जिससे हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इजरायली सेना ने कहा कि मिसाइल को बीच में ही मार गिराया गया और इससे जान-माल का कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं है।

पत्नी का नाम शामिल नहीं

एपी के मुताबिक दक्षिणी गाजा के दो अस्पतालों ने बताया कि रातभर हुए हमलों में मारे गए बच्चों एवं महिलाओं सहित 17 लोगों के शव अस्पताल लाए गए हैं। हमास ने बताया कि खान यूनिस के पास हुए हमले में उसके राजनीतिक ब्यूरो व फलस्तीनी संसद के सदस्य सलाह बरदाविल और उसकी पत्नी की मौत हो गई। बरदाविल हमास की राजनीतिक शाखा का सदस्य था। अस्पतालों द्वारा बताई गई मृतकों की संख्या में हमास के नेता और उसकी पत्नी का नाम शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रहा IPL 2025 का महाकुंभ, KKR और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें