Jawan New Song Release: ‘इश्क हो बेहिसाब सा…’, जवान का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, नयनतारा संग रोमांस फरमाते नजर आए किंग खान

जवान का नया गाना हुआ रिलीज

जवान का नया गाना हुआ रिलीज

Share

Jawan Chaleya Song: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ एक और नया सॉन्ग मेकर्स ने आज रिलीज कर दिया है। गाने में शाहरुख खान और नयनतारा बीच सड़क पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया था। जिसमें शाहरुख खान के अलग-अलग लुक फैंस को नजर आए थे। इसके बाद जवान के जिंदा बंदा सॉन्ग ने लोगों में जोश भर दिया था। वहीं फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्म से किंग खान का एक रोमांटिक ट्रेक आज जारी कर दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि ‘चलेया’ नाम के इस नए गाने में चार साल बाद शाहरुख खान का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

जवान का रोमांटिक सॉन्ग हुआ रिलीज

बॉलीवुड में रोमांस के किंग के नाम से फेमस शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ‘चलेया’ एक दिल को छूने वाला रोमांटिक नंबर है। ये गाना आज रिलीज कर दिया गया है।  दोनों स्टार्स को स्क्रीन पर पहली बार एक साथ रोमांस करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। गाने में शाहरुख खान कलरफुल आउटफिट में अपने हाथ फैलाने वाले आइकॉनिक पोज के साथ रोमांस का मैजिक चला रहे हैं। वहीं नयनतारा का भी खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है।

गाने को देखकर कहना गलत नहीं होता कि इनकी रोमांटिक जोड़ी स्क्रीन पर आग लगाने वाली है। वहीं  शाहरुख खान ने ट्वीटर पर गाने का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ” इश्क हो बेहिसाब सा , बेपरवाह,बेहद सा, कुछ ऐसा है जवान का प्यार।” 

अर्से बाद रोमांटिक अंदाज में नजर आए किंग खान

इस रोमांटिक ट्रैक में शाहरुख का रोमांटिक अंदाज काफी अर्से बाद पर्दे पर देखने को मिला है। यहीं वजह है कि फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। चलैया ट्रैक दो और भाषाओं, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है। बता दें कि’जवान’ एटली के डायरेक्शन में बनी है और ये गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। ये फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: ‘Gadar 2’ में सनी देओल की ललकार ले घबराए पाकिस्तानी! विरोध जताते हुए तारा सिंह को दी ये चुनौती..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *