Ira Khan Wedding: बेटी की शादी में इमोशनल हुए आमिर खान

Ira Khan Wedding
Ira Khan Wedding: बॉलीवुड की परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के घर में इन दोनों खुशियों का माहौल है। आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान (Ira Khan) की शादी हो चुकी है। 10 जनवरी को आयरा-नूपुर (Ira-Nupur) ने उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की। आयरा और नूपुर ने क्रिश्चियन स्टाइल में शादी की। शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल एक दूजे संग रोमांटिक होते हुए भी नजर आए।

Ira Khan Wedding: इमोशनल हुए आमिर
आमिर खान अपनी लाडली बेटी को दुल्हन के जोड़े में देखकर अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए. आमिर इमोशनल हो गए। बेटी की शादी के समय आमिर खान रोते हुए नजर आए।
Ira Khan Wedding: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इन दोनों इरा और नूपुर की प्री वेडिंग फंक्शंस और शादी की वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें आमिर खान रुमाल से अपने आंसू को पूछते हुए नजर आ रहे हैं। हर पिता की तरह आमिर भी बेटी को दुल्हन बना देकर इमोशनल हो गए आयरा की शादी के बाद आमिर अपनी बेटी दामाद को गले लगाते हुए भी नजर आए। आमिर के साथ उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता भी नजर आई। वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Ira Khan Wedding: कपल लगा खूबसूरत
शादी में आयरा व्हाइट गाउन पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी। तो वही दूल्हे राजा नूपुर शिखर थ्री पीस सूट में नजर आए। दोनों का परिवार जश्न में डूबा हुआ था। और अब नूपुर-आयरा की बाद 13 जनवरी को मुंबई में कपल की ग्रैंड वेंडिग रिसेप्शनपार्टी रखी जाएगी जिसमें बॉलीवुड की तमाम बढ़िया हस्तियां शामिल होगी।