Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इरा खान ने रिसेप्शन पार्टी में रेड लहंगे में ढाया कहर

Ira Khan Wedding: बॉलीवुड के फेमस एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) और नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) की उदयपुर में हुई रॉयल वेडिंग के बाद अब उनका मुंबई में बीते दिन ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था। आयरा-नुपूर ने 3 जनवरी को पहले रजिस्टर मैरिज की और इसके बाद 10 जनवरी को उदयपुर में रॉयल वेडिंग की। 13 जनवरी को मुबंई में रिसेप्शन पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने जलवें बिखेरे। आयरा-नुपूर शादी (Ira Khan Wedding) की तस्वीर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है।
अपनी वेडिंग रिसेप्शन के लिए आइरा ने एक सुंदर रेड कलर का लहंगा पहना हुआ था. जिस पर हैवी गोल्डन ज़री का वर्क हुआ था। उन्होंने अपने लुक को हॉल्टर-नेक चोली और रेड दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था। तो वही दूल्हे नुपुर रेड पॉकेट स्क्वायर और धोती पैंट के साथ ब्लैक बंदगला शेरवानी में बहुत अच्छे लग रहे थे। आइरा और नुपर ने अपनी पूरी फैमिली के साथ पोज दिया। इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी के रिसेप्शन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी पहुंचे
आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी के रिसेप्शन में अभिनेता सलमान खान पहुंचे।
ये भी पढ़े: http://आमिर खान की बेटी आयरा की रिसेप्शन पार्टी रखी गई, CM शिंदे पहुंचे; सलमान खान भी मौजूद रहे
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar