IPL Auction 2022: कई मशहूर खिलाड़ी नीलामी में शामिल, नहीं मिला कोई खरीददार

IPL 2022 की नीलामी कई खिलाड़ियों पर धनवर्षा हो रही है वहीं कुछ बेहतरीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. इन सभी खिलाड़ियों के पास दोबारा बिडिंग शामिल होने का भी मौका होगा. सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल है. अभी तक इस ऑक्शन में यह तीन खिलाड़ी ही अनसोल्ड रहे हैं.
आपको बता दे कि, इस नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई है. भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सबसे महंगे साबित हुए है. कोलकाता नाईट राडर्स ने 12.25 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदा है. श्रेयस अय्यर के अलावा कई और ऐसे खिलाड़ी है. जिन पर सभी टीमों ने दांवों लगाया. हर्षल पटेल 10.75 करोड़ रुपए, देवदत्त पडिकल 7.75 करोड रुपए जैसे युवा खिलाड़ियों को भी बेहतर डील मिली है.