जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कारणों से इंटरनेट सेवाएं हुई निलंबित

पुलवामा में अक्सर आतंकियों के हमले की ख़बरें आती रहती है। जिसके बाद वहां कि सेना को आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने पड़ते है। अब ख़बर आई है कि जम्मू-कश्मीर में कुछ सुरक्षा कारणों से मोबाई इंटरनेट को ठप कर दिया गया है।
पुलवामा के कुछ क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट निलंबित
बता दें कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को दक्षिण कश्मीर जिले के वामपोरा और हुनिपोरा इलाकों में मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित करने के निर्देश, कश्मीर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा दिया गया है। कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने मंगलवार को सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट निलंबित कर दिया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक एडीजीपी के आदेश में यह जानकारी मिली है कि राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा मोबाइल डेटा सेवाओं के दुरुपयोग की संभावना है, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा हो सकती है।
गौरतलब है कि अदूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इन क्षेत्रों के तीन किमी के दायरे में 5 नवंबर शाम 7 बजे से 8 नवंबर शाम 7 बजे तक मोबाइल डेटा निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/politics/can-small-parties-emerge-as-game-makers-know-whose-game-they-will-spoil/