Advertisement

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां अधिवेशन न्यूयॉर्क में जारी, सौ से ज्यादा नेताओं ने लिया हिस्सा

Share
Advertisement

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा का 76वां अधिवेशन कल रात न्यूयॉर्क (New York) में शुरू हुआ था। जिसमें विश्व के सौ से ज्यादा नेताओं ने हिस्सा लिया है। बता दें कि इसमें अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हैं।

Advertisement

इसी बीच, अधिवेशन के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरस का कार्यकाल अगले पांच वर्ष के लिए बढाया जाना तय है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन परम्परा के अनुसार अधिवेशन के पहले वक्ता थे।

मालूम हो कि जो बाइडेन ने महसभा में अपने पहले भाषण में राष्ट्रों से अनुरोध किया कि वे कोविड महामारी, तकनीकी खतरों और निरंकुश राष्ट्रों के खिलाफ एकजुट हों। उन्‍होंने कहा कि बम और गोलियों से कोविड और इसके अन्‍य रूपों को नहीं रोका जा सकता।

इसके अलावा उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बल का प्रयोग पहले उपाय के बजाय अंतिम उपाय के रूप में किया जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा हमारी सुरक्षा, समृद्धि और स्वतंत्रता आपस में जुडे हुए हैं और ऐसा पहले कभी नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *