Advertisement

Russia Ukraine : रूस ने यूक्रेन पर दागी 70 मिसाइलें, शहर हुआ ब्लैकआउट

Share
Advertisement

रूस और यूक्रेन के युद्ध को चलते-चलते लगभग कई महीने बीत चुके हैं लेकिन हालात में बद से बदत्तर होते जा रहें हैं। वहीं रूस अब आर पार के मोड में आ चुका है। रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ बमबारी करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को रूस ने सैंकड़ो मिसाइलें की बौछार यूक्रेन पर की जिसकी वजह से यूक्रेन में बत्ती गुल हो गई और पूरा शहर ब्लैकऑउट हो गया।(Russia Ukriane War) वहीं वहां की न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि यूक्रेन का हमले इतने भयानक थे की इससे तीन लोगों की मौत हो गई और नौ ऊर्जा सुविधाओं को नुकसान पहुंचा और केवल मुसीबतें यहीं नहीं खत्म हो जाती हैं। मिसाइल अटैक की वजह से यूक्रेन में आपातकालीन ब्लैकआउट करने को मजबूर होना पड़ा क्योंकि कड़ाके की ठंड में मिसाइल अटैक की वजह से पानी और बिजली सेवाओं जैसी आवश्यक सेवाओं को ठप कर दिया है।

Advertisement

वहीं, राष्ट्रीय ऊर्जा प्रदाता ने खतरे की घंटी बजाई और यूक्रेनवासियों को चेतावनी देते हुए कहा कि देश के उत्तर, दक्षिण और केंद्र में दर्जनों रूसी मिसाइलों द्वारा प्रमुख बुनियादी ढांचा स्थलों को निशाना बनाने के बाद बिजली बहाल करने में अधिक समय लग सकता है।(Russia Ukraine Conflicts) समाचार एजेंसी एएफपी द्वारा एक्सेस किए गए एक बयान में Ukrenergo ने कहा कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें अस्पताल, जल आपूर्ति सुविधाएं, गर्मी आपूर्ति सुविधाएं और सीवेज उपचार संयंत्र शामिल हैं।

वहीं द इकोनॉमिस्ट पत्रिका के साथ साक्षात्कार में ज़ेलेंस्की, जनरल वालेरी ज़ालुज़नी और जनरल ओलेक्ज़ेंडर सिर्स्की के हवाले से कहा गया है कि जनवरी में एक नया हमला हो सकता है, (Russia Ukraine Tensions) उन्होंने कहा कि हमला पूर्वी डोनबास क्षेत्र, दक्षिण या पड़ोसी बेलारूस से हो सकता है. रूसी रक्षा मंत्रालय के एक वीडियो में बेलारूस में रूस और बेलारूस के सैनिकों द्वारा टैंकों, मशीनगनों और ड्रोन का उपयोग करते हुए और एक नदी पार करते हुए अभ्यास दिखाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *