अब्दुल गनी बरादर और अनस हक्कानी के बीच सत्ता को लेकर हुई झड़प, बरादर पाकिस्तान में करा रहा इलाज

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान ने अमेरिका के वापस जाने के बाद भी अब तक सरकार बनाने को लेकर कोई घोषणा नही की है। दूसरी तरफ पंजशीर घाटी में तालिबान धीरे-धीरे अपने हमले बढ़ा रहा है। इस बीच खबर है कि तालिबान के भीतर ही सत्ता को लेकर संघर्ष शुरु हो चूका है।
अफगानिस्तान की वेबसाइट पंजशीर ऑब्जर्वर ने बताया है कि काबुल में बीती रात तालिबान के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच झड़प हुई है। अनस हक्कानी और मुल्ला बरादर के बीच पंजशीर की स्थिति को कैसे हल किया जाए, इस बात पर झड़प हुई है। वेबसाइट पंजशीर ऑब्जर्वर ने कहा, मुल्ला बरादर कथित तौर पर घायल हो गया था और उसका पाकिस्तान में इलाज चल रहा है।
बता दें ऐसा माना जा रहा है कि मुल्ला बरादर और अनस हक्कानी के बीच सत्ता के लिए झड़प हुई थी, हक्कानी नेटवर्क ने तालिबान से रक्षा विभाग की मांग की थी जिसपर तालिबान राजी नही था।
नोर्दन अलायंस ने भी इसकी जानकारी दी है। नोर्दन अलायंस ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमने 1200 से अधिक तालिबानी लड़ाकों को मार अपना बचाव किया है। इस कारण कि अनस हक्कानी और मुल्ला बरादर के बीच संघर्ष था और काबुल में तालिबान नेताओं के बीच गोलीबारी भी हुई थी। तालिबान के प्रचारकों ने सभी का ध्यान भटकाया ताकि मीडिया का ध्यान पंजशीर पर रहे और तालिबानी नेताओं की गोलीबारी को कवर न करे। अब पंजशीर में तालिबान का जोश दबा हुआ है, सत्ता के लिए उनके नेता आपस में लड़ रहे हैं।
आगे के ट्वीट में नोर्दन अलायंस ने कहा, ‘बरादर ने अपने तालिबानी लड़ाकों से पंजशीर की सेना से ना लड़ने का आग्रह किया था और उन्हें काबुल वापस बुला लिया था, मुल्ला बरादर खुद बुरी तरह घायल हो गया था, उसे इलाज के लिए पाकिस्तान ले जाया गया है’।