रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में शुरू हुई शांति वार्ता

Reuters
यूक्रेन और रूस विवाद के बीच बेलाारूस (Belarus) में शांति वार्ता दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल (Ukrainian-Russian Deligates) के बीच शुरू हो चुकी है। वार्ता बेलारूस सीमा पर युद्ध समाप्त करने की मंशा से हो रही है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यलय के ओर से लगातार कहा जा रहा है कि जल्द ही रूस की तरफ से संघर्ष विराम लागू हो और रूस की सेना को यूक्रेन से बाहर निकाला जाए।
वहीं रूस के मध्यस्थ व्लादिमीर मिदियंस्की ने कहा है कि रूस ऐसा समझौता चाहता है जो दोनों देशों के हित में हो। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के जवानों से हथियार डालने को कहा। साथ ही यूरोपीय संघ से तुरन्त ही सदस्यता की मांग की है।