Advertisement

पाकिस्तानी PM इमरान खान ने अफ़गानिस्तान को लेकर अमेरिका को दी चेतावानी

Imran Khan
Share
Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफ़गानिस्तान को लेकर चिंता जताई है। इमरान ने कहा है कि अफ़गानिस्तान का विषय पाकिस्तान के लिए चिंता की बात है।

Advertisement

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे अफ़गानिस्तान में मानवीय आपदा को रोकें क्योंकि अफ़गानिस्तान का भविष्य खतरे में है।

इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान ने कहा, अफ़गानिस्तान में लगा पाबंदियों के कारण वहां के लोग परेशान हैं। जिस कारण करीब तीस लाख अफ़गानियों का भविष्य अधर में है।

वो कहते हैं कि पाकिस्तान के लिए भी ये स्थिति चिंताजनक है। उनका मानना है कि स्थिति और बदतर हो सकती थी और अफगानिस्तान में गृह युद्ध भड़क सकता था।

इमरान ने कहा, “सबसे पहले मैं ये कहना चाहता हूँ कि स्थितियाँ और बिगड़ सकती थी। देश में गृह युद्ध का ख़तरा था। अगर वहाँ गृह युद्ध होता तो शरणार्थी वापस पाकिस्तान आ जाते। अफ़ग़ानिस्तान अपने आप तबाह हो गया होता। लेकिन अब अफ़ग़ानिस्तान को मानवीय आपदा से बचाना है।”

इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासतौर से अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि वो मानवीय आपदाओं को रोके। साथ ही अफ़गानी करेंसी और बैंकिंग सिस्टम फ्रीज हैं, जिसका खासा असर वहां के लोगों पर पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *