Advertisement

मोदी ने Nokia के सीईओ के साथ भारत की डिजिटल पहलों पर चर्चा की, पढ़ें पूरी खबर

Share
Advertisement

Nokia के CEO पक्का लुंडमार्क (Nokia CEO Pekka Lundmark) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बीच सोमवार की “फलदायी बैठक” ने अत्याधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया।

Advertisement

लुंडमार्क ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलना और यह जानना सम्मान की बात है कि कैसे नोकिया भारत की 5G यात्रा, इसके डिजिटल परिवर्तन के अगले चरण और 6G के लिए इसकी योजनाओं में मदद कर रहा है।

नोकिया के सीईओ के ट्वीट के जवाब में मोदी ने ट्वीट किया, “श्री @PekkaLundmark के साथ एक शानदार बैठक जिसमें हमने प्रौद्योगिकी से संबंधित मामलों और समाज के कल्याण के लिए इसका उपयोग करने पर चर्चा की।”

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमने अगली पीढ़ी के डिजिटल बुनियादी ढांचे की स्थापना में भारत के कदमों पर भी चर्चा की।

ये भी पढ़ें: Sambhal में वृद्ध महिला की बेरहमी से काटी गर्दन, हत्या से मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *