टेकविदेश

एलन मस्क एक बार फिर Twitter पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को रीलॉन्च करने को तैयार, ये बदलाव भी करेंगे शामिल

एलन मस्क जबसे ट्विटर के मालिक बने हैं तबसे आए दिन कुछ ना कुछ बदलाव करते हुए सुर्खियों में छाए रहते हैं। पहले उन्होनें ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को लॉन्च किया लेकिन इसके बाद मस्क ने, फेक अकाउंट की संख्या बढ़ने की वजह से इसे वापस ले लिया था लेकिन एक बार फिर मस्क ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को रीलॉन्च करने का फैसला ले लिया है।

कंपनी ने ऑफिशियल ट्वीट द्वारा इस बात की जानकारी दी है। सब्सक्रिप्शन सर्विस के साथ साथ यूज़र्स को ब्लू टिक, 1080p वीडियो पोस्टिंग, एडिट जैसे प्रीमियम फीचर्स का भी एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि इस सर्विस के लिए ट्विटर के वेब यूज़र्स को $8 प्रति महीने के हिसाब से पेमेंट करनी होगी, वहीं आईओएस यूज़र्स के लिए ये कीमत $11 प्रति महीना रखी गई है। ट्वटिर ने ios यानि की एपल यूजर्स के लिए कीमत क्यों ज्यादा रखी है इसको लेकर कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन माना ये जा रहा है कि एपल के ऐप स्टोर से कमीश्न ज्यादा होने की वजह से ट्विटर iOS यूज़र्स से $3 ज़्यादा चार्ज कर रहा है।

ट्विटर यूज़र्स को इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए ब्लू चेक मार्क मिलेगा. साथ ही वह ट्वीट एडिट करने और 1080p की वीडियो सबमिट करने में सक्षम होंगे. साथ ही ये भी मालूम हुआ है कि सरकारी टि्वटर हैंडल के लिए चेक मार्क ग्रे कलर और बिज़नेस के लिए गोल्ड कलर का होगा.

ब्लू टिक सर्विस के साथ मस्क करेंगे ये बदलाव

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार है। दरअसल मस्क ने हाल ही में कंफर्म किया है कि ट्विटर कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 करने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button