Advertisement

Imran Khan के घर चला बुलडोजर, पार्टी कार्यकर्ताओं पर बरसाईं लाठियां

Share
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज यानी शनिवार (18 मार्च) को वह तोशखाना मामले में इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश होने वाले हैं। लेकिन पेशी के लिए घर से निकलते ही उनके घर पर पुलिस दरवाजा तोड़ कर घुस गई और लाठी चार्ज कर दिया है। पुलिस ने पीटीआई के कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए वॉटर केनन का भी इस्तेमाल किया। इससे पहले इमरान खान पर आतंकवाद फैलाने के आरोप में मुकदमा भी लग चुका है।

Advertisement

इमरान ने दी जानकारी

अपने घर पर हुई इस पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी इमरान ने खुद ट्वीट करके दी। इमरान ने कहा, मेरे पेशी में आने के बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला कर दिया है, मैं वहां नहीं हूं और बुशरा बेगम घर पर अकेली हैं। ये किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? तोशखाना मामले में पहले भी पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर चुकी है लेकिन असफल रही।

पुलिस की असफलता के पीछे इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ है. हालांकि अब पुलिस की कार्रवाई के बाद उनकी आगे की रणनीति क्या होगी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इससे पहले 5 मार्च को पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर नॉन बेलेबल वारंट लेकर पहुंची थी और खाली हाथ लौटकर आई है। पुलिस अधीक्षक जब इमरान के घर पहुंचे तो वहां पूर्व प्रधानमंत्री नहीं मिले।

पेशी के लिए जाते वक्त हुआ हादसा

गौरतलब है कि आज पेशी के लिए जाते वक्त पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। इमरान खान के काफिले में चल रही गाड़ियां ही आपस में टकरा गईं। एक्सीडेंट के बाद की वीडियो देख कर साफ पता चल रहा है कि काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकराईं जिनमें से एक गाड़ी पूरी तरह से पलट गई। बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्व पीएम इमरान खान तोशाखाना मामले में पेश होने के लिए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: ICC ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जेलेंस्की बोले यह तो शुरूआत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *