बड़ी ख़बरविदेश

ब्रिटेन की PM लिज ट्रस ने इस्तीफा दिया, सबसे कम समय तक पीएम रहीं लिस ट्रस

ब्रिटेन की PM लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पदभार संभालने के 6 हफ्ते पद ही उन्होंने अपनी कुर्सी से त्यागपत्र दे दिया है, कई दिनों से ब्रिटेन की सियासी हालत काफी खराब चल रही है। एक के बाद एक मंत्रियों के इस्तीफे बाद लिज ट्रस सरकार ताश के महल के पत्तों की तरह ढहती नजर आ रही थीं।

बुधवार को गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के इस्तीफा देने के बाद देश में सियासी अफरा-तफरी और बढ़ गई। सिर्फ छह दिन पहले ट्रस ने अपने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया था।

फिलहाल उनके इस फैसले से ब्रिटेन को बड़ा झटका लग जाएगा। अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि वह जनादेश पर खरा नहीं उतर पाई।

(खबर अपडेट हो रही है…)

Related Articles

Back to top button