Advertisement

Afghanistan में बम ब्लास्ट, तालिबानी गवर्नर समेत तीन लोगों की मौत

Share
Advertisement

अफगानिस्तान (Afghanistan) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ (Mazar e Sharif) शहर में बम ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में तालिबानी गवर्नर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये ब्लासट तालिबानी गवर्नर के दफ्तर के बाहर हुआ है। इस घटना की जानकारी तालिबान के पुलिस प्रवक्ता ने दी है।

Advertisement

ब्लास्ट में गवर्नर की मौत

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कमांड के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने कहा कि यह धमाका एक प्रशासनिक बैठक के दौरान हुआ है। इसमें तालिबानी गवर्नर दाउद मुजालिम के अलावा 2 अन्य लोगों की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि इस बम ब्लास्ट (Bomb Blast) की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है।

यह धमाका गुरूवार की सुबह हुआ था। अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि ये बम ब्लास्ट किस तरह से हुआ है। स्थानीय मीडिया ने इसे साजिश बताया है। मीडिया का कहना है कि यह धमाका साजिश के तहत किया गया है, जिसमें तालिबानी नेता को निशाना बनाया गया है।

बम धमाकों से दहला अफगानिस्तान

यह पहला बम ब्लास्ट नहीं है। इससे पहले भी कई बार अफगानिस्तान बम धमाकों से दहल चुका है। जानिए अफगानितान में इससे पहले कितने बम धमाके हो चुके हैं। दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान ने अगस्त 2021 में कब्जा कर लिया था। इसके बाद से अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट खुरासान आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है। 11 जनवरी 2023 को राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के सामने बुधवार को दोपहर एक धमाका हुआ। इस बम धमाके में लगभग 20 लोगों की जान चली गई थी।

6 दिसंबर 2022 को अफगानिस्तान (Afghanistan) के उत्तरी बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ (Mazar e Sharif) में मंगलवार सुबह सरकारी कर्मचारियों की एक बस में विस्फोट (Bomb Blast) होने से सात लोगों की मौत हो गई थी।

23 अप्रैल 2022 को अफगानिस्तान में उत्तरी कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब जिले में स्थित मावलवी सिकंदर मस्जिद में को धमाका हुआ। इस धमाके में लगभग 30 लोग मारे गए थे। 9 मई 2021 को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल के पास बम धमाका होने से 40 लोगों की मौत हो गई थी। जिस दौरान अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा किया था तब भी अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में बम धमाकों में सैकड़ों लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें: तुर्किए के बाद अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, 4.2 की तीव्रता से हिली धरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *