Advertisement

Turkey Earthquake: 24 घंटों में चौथा भूकंप, 4,000 से ज्यादा लोगों की गई जान

Credits: Google

Share
Advertisement

Turkey Earthquake: सोमवार को तुर्की और सीरिया (Syria) में आए तीन विनाशकारी भूकंपों से 4,000 से ज़्यादा लोगों की मौत  हो गई। ये दर्दभरी दास्तान ख़त्म होने के नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि मंगलवार को मध्य तुर्की क्षेत्र में एक बार फिर भूकंप महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.6 रही। ये अनुमान लगाया गया है कि कई और लोग घायल हुए हैं। बचावकर्ता अब उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जो अभी भी जीवित हो सकते हैं।

Advertisement

Turkey Earthquake: भारत कर रहा मदद

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचावकर्मी अभी भी मलबे से गुजर रहे हैं। आपको बता दें कि भूकंप का पहला केंद्र सीरियाई सीमा के करीब, गाजियांटेप प्रांत (Gaziantep) में, नूरदगी शहर (Nurdagi) के पास दर्ज किया  गया था। वहीं बाकी दो झटके पास के एक क्षेत्र कहारनमारास (Kahramanmaraş) में आए। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (President Recep Tayyip Erdogan) द्वारा राष्ट्रीय शोक की अवधि निर्धारित किए जाने के बाद तुर्की का झंडा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सात दिनों तक आधा झुका रहेगा।

जानकारी के अनुसार, भारत उन कई देशों में शामिल है, जिन्होंने सहायता कर्मी और आपूर्ति भेजी है। इस मुश्किल घड़ी में देश ने मदद का हाथ बढ़ाया है। आपको बता दें कि भारत का एनडीआरएफ (NDRF) खोजी और बचाव कुत्तों, चिकित्सा आपूर्ति, ड्रिलिंग उपकरण, और बहुत कुछ के साथ आज सुबह तुर्की के लिए रवाना हो चुका है। 

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का राफेल हमलों को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *