Indore: गणेश विसर्जन के दौरान एक ही घर के दो बेटों की मौत, एक अन्य की भी गई जान

इंदौर में 3 युवकों की डूबने से मौत
Indore: इंदौर में गणेश विसर्जन को दौरान तीन युवकों पानी में डूबने से मौत हो गई। इंदौर के सुपर कारिडोर पर खदान के गड्ढे में डूबने से तीनों की जान गई है। हादसे में दो और युवक भी साथ थे जिन्हें बचा लिया गया है। गांधीनगर थाना पुलिस ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कंडीलपुरा निवासी पांच बच्चों के साथ यह घटना हुई। यह सभी अपने दोस्तों के साथ में गणेश विसर्जन के लिए सुपर कारिडोर आए थे। गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद सभी दोस्त यहीं पर नहाने लगे। इस दौरान अमन कौशल, जय्यू कौशल और अनीस वर्मा की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दो साथियों अब्बू और चीनू को बचा लिया गया। शवों को अरबिंदो अस्पताल भेजा गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला बोले
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि इंदौर नगर निगम के लापरवाही से आज सुपर कॉरिडोर पर गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो परिवारों के तीन युवाओं की मौत हो गई। आज जो लोग विकास की बात कर रहे हैं वह पहले लापरवाही से होने होने वाली मौतों का जवाब दें। सुपर कॉरिडोर पर खदान के गड्ढे में भरे हुए पानी में श्री गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए कंडीलपुरा क्षेत्र के तीन युवा पहुंचे थे। इन तीनों युवाओं की इस पानी में डूब जाने से मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई थे। विधायक संजय शुक्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास की कमान इंदौर नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण के पास में हैं। इन दोनों में ही भाजपा के नेता बैठे हुए हैं। यह नेता किस तरह से जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं इसका अंदाजा तो इसी बात से लग जाता है कि मौत का गड्ढा खुदा हुआ था। इस गड्ढे में दो परिवारों के तीन नौनिहाल समाहित हो गए। यह घटना बेहद दुखद और इन परिवारों पर वज्रपात है। विधायक शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि इस घटना में परिवारों को एक – एक करोड़ रुपए की राशि मुआवजे के रूप में दी जाए।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage