Indian Railways: फेस्‍ट‍िव सीजन को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के बढ़ाए दाम, 1 अक्टूबर से दाम होंगे डबल

Share

देशभर में आने वाले फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें फेस्टिव सीजन के दौरान स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है जिसे काबू करना काफी मुश्किलों से भरा हुआ होता है। ऐसे में रेलवे ने कड़ा कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म टिकटों के दामों में इजाफा कर दिया है। रेलवे ने टिकटों के दामों में 10 रुपयों का बढ़ोतरी की है। वहीं रेलवे को उम्मीद है की दरों में इजाफा करने से स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। हालांकि यह सब त्योहारी सीजन में प्‍लेटफार्म पर बढ़ने वाली भीड़ को रोकने के लिया गया फैसला बताया जा रहा है।

दक्षिण रेलवे ने टिकटों के दाम बढ़ाए

वहीं दक्षिण रेलवे की ओर से इस संबंध में बयान भी जारी किया गया है। जिसमें ये बताया गया है कि उसमें बताया गया है कि त्योहार के समय भीड़भाड़ से बचने के लिए 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक प्लेटफॉर्म टिकट के दाम प्रति व्यक्ति 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। हालांकि आपको ये जानकारी दें कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम सिर्फ दक्षिण रेलवे ने ही बढ़ाए हैं। जिसकी जानकारी खुद दक्षिण रेलवे ने ट्वीट कर दी है। अब इससे ये बात तो साफ है कि दक्षिण के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट कल से 20 रुपये में मिलने लगेगा। ऐसे में कल से सभी दक्षिण रेलवे के सभी स्टेशनों पर जाने के लिए यात्रियों को अपनी जेब थोड़ी हल्की करनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *