Hindi News: भारतीय-अमेरिकी छात्र ने पर्ड्यू में की आत्महत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Hindi News: अमेरिका में फिर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक भारतीय मूल के छात्र की मौत की खबर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, समीर कामथ की मौत का कारण उनके सिर में गोली लगना है, जिसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। हालांकि, इस मामले में एक और रिपोर्ट आने वाली है।
अमेरिका में भारतीय छात्रों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिससे यह मुद्दा और भी गंभीर हो रहा है। इसी बीच, इंडियाना राज्य में स्थित प्रतिष्ठित पर्ड्यू विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र की इस हफ्ते मृत्यु हो गई।
पोस्टमार्टम हुआ कनफर्म, तो यह पता चला
वहीं सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि छात्र ने आत्महत्या कर ली है। जिसका सबसे बड़ा सबूत है उसके सिर में गोली लगना। एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, समीर कामथ की मौत की तारीख पांच फरवरी की शाम को है। बता दें, कि उनका शव विश्वविद्यालय के क्रो ग्रोव में NICHES भूमि ट्रस्ट पर मिला।
साथ ही वॉरेन काउंटी के कोरोनर ने बताया कि इंडियाना के क्रॉफर्ड्सविले में उनका फोरेंसिक पोस्टमार्टम किया गया था, जिसमें साफ हो गया कि उन्होंने खुद को गोली मारी है।
जानें पूरा मामला
वहीं बताया जा रहा है कि जांच के लिए कई स्थानीय और संघीय एजेंसियों की सहायता ली जा रही है। इस मामले में निर्णय सुनिश्चित करने के लिए जांच कार्रवाई जारी है।
इससे पहले ही, उनके परिवार को इस घटना की सूचना दी गई थी। इस दुखद घटना के बाद, भारतीय समुदाय ने आत्महत्या के मुद्दे पर और भी ध्यान केंद्रित करने की मांग की है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर