Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/b4whrpt4mwdy/public_html/wp-content/themes/covernews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

BCCI ने की भारतीय महिला टीम की घोषणा, आयरलैंड के साथ 10 जनवरी से खेला जाएगा वनडे सीरीज

India Women vs Ireland Women Squad :

India Women vs Ireland Women Squad : BCCI ने की भारतीय महिला टीम की घोषणा, आयरलैंड के साथ 10 जनवरी से खेला जाएगा वनडे सीरीज

Share

India Women vs Ireland Women Squad : 10 जनवरी से भारत और आयरलैंड की विमेंस टीम का वनडे मैच खेला जाना है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को टीम से बाहर रखा गया है। वहीं स्मृति मंधाना को वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है।

बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। ये सभी मैच राजकोट में आयोजित होंगे। इस दौरान अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना को भारत की कप्तानी दी गई है। वह कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। दीप्ति शर्मा टीम इंडिया की उपकप्तान होंगी। इनके साथ-साथ प्रतिका रावल और हरलीन देओल को भी टीम इंडिया में जगह मिली है। हरलीन दमदार बैटिंग करने में माहिर हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी जड़ा था।

वनडे सीरीज के लिए कितनी मजबूत है टीम इंडिया

इस बार भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ यंग प्लेयर्स को भी मौका दिया गया है। विकेटकीपर बैटर उमा छेत्री, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा और तनुजा कंवर टीम का हिस्सा हैं। वहीं अनुभवी विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज और राघवी बिस्ट को भी मौका मिला है। गौरतलब है कि भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है।

बता दें कि भारतीय महिला टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था।

हरमनप्रीत-रेणुका को क्यों रखा गया बाहर?

बताते चलें कि जब खिलाड़ी लगातार खेलते हैं तो उनके चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है. इसी वजह से कई बार प्लेयर्स को आराम दिया जाता है. हालांकि हरमनप्रीत और रेणुका के मामले को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं मिली है. बीसीसीआई ने सिर्फ रेस्ट देने की बात कही है.

भारत की महिला टीम में शामिल हैं-

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे

यह भी पढ़ें : PM मोदी आज दिल्ली को देंगे 12200 करोड़ो रुपये की सौगात, नमो भारत से लेकर मेट्रो तक का विस्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *