India vs New zealand: भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

Share

India vs Newzealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जोकि निर्धारित समय दोपहर दो बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम लीग फेज के नौ मैचों में नौ जीत के साथ आत्मविश्वास से भी भरी हुई है, जबकि कीवी टीम नौ मैचों में पांच जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 117 वनडे मैचों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान भारत ने 57 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके अलावा सात मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं और एक मैच टाई रहा है।

न्यूजीलैंड फुल स्क्वाड:

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, विल यंग, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम, काइल जैमिसन।

भारत फुल स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन।

ये भी पढ़ें-Tiger 3 ने तीसरे दिन भी की बम्पर कमाई ,100cr क्लब मे हुई शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *