Advertisement

‘…नहीं तो हमारा हाल भी गाजा और फिलिस्तीन जैसा होगा’, घाटी में आतंकवाद पर बोले फारुख अब्दुला

Farooq Abdullah
Share
Advertisement

Farooq Abdullah on Terrorism: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और बढ़ती आतंकी घटनाओं पर सेना की कार्रवाई पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, बातचीत से ही आतंक की समस्या का समाधान हो सकता है, नहीं तो हमारा हाल भी गाजा और फिलीस्तीन वाला होगा.

Advertisement

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है. पहले से ज्यादा बढ़ गया है. आज नफरत इतनी हो गई है कि मुसलमान और हिंदू को लगता है कि हम एक-दूसरे के दुश्मन हैं. पाकिस्तान में नवाज शरीफ वजीरे आजम बनने वाले हैं. वह बातचीत के लिए तैयार हैं तो हमें क्यों नहीं करनी चाहिए.

‘पड़ोसियों से दोस्ती में दोनों की तरक्की’– Farooq Abdullah

फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि, “दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी नहीं बदल सकते. पड़ोसियों से दोस्ती में रहेंगे तो दोनों तरक्की करेंगे, अगर दुश्मनी में रहेंगे तो दोनों तेजी से आगे नहीं बढ़ पाएंगे. खुद मोदी जी का बयान है कि युद्ध आज के युग में विकल्प नहीं है. बाचतीत से ही समस्या का समाधान हो सकेगा. वह बातचीत कहां है. अब नवाज शरीफ पीएम बनने वाले हैं, वह बात करना चाहते हैं, हम बात क्यों नहीं कर सकते.”

21 दिसंबर को हुआ था आतंकी हमला 

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकवादियों ने सेना के एक ट्रक और जिप्सी पर घात लगाकर हमला किया था. सेना के 2 वाहनों पर हुए आतंकी हमले में 4 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 3 घायल हुए थे. इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की थी और कुछ आतंकी मारे गए थे. एक महीने के अंदर इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है.

रजौरी और पुंछ में हुए बड़े हमले

  • 22-23 नवंबर 2023 : राजौरी के बाजीमाल क्षेत्र में मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और तीन जवान शहीद.
  • 5 मई 2023 : राजौरी के केसरी हिल क्षेत्र में आतंकी हमले में पांच जवान शहीद.
  • 20 अप्रैल 2023 : पुंछ में सैन्य वाहन को घेरकर निशाना बनाया जिसमें पांच जवान शहीद.
  • 10 अक्टूबर 2021 : पुंछ के भाटाधुलियां से सटे चमरेड़ जंगल में आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद.
  • 15 अक्टूबर 2021 : भाटाधुलियां जंगल में मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद.

ये भी पढ़ें: हिन्दू धर्म पर मौर्य का विवादित बयान, क्या बोलीं डिंपल यादव ?

Parliament Security Breach: लोकसभा से निलंबित होने के बाद क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

अमित शाह के ‘नेहरू से गलती’ वाले आरोप पर बोले फ़ारूक़ अब्दुल्ला.. ‘अगर ऐसा न हुआ होता तो राजौरी और पुंछ भी पाकिस्तान……’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *