वांडर्से ने 6 विकेट लेकर मचाई खलबली, मजबूत शुरुआत के बाद ताश के पत्ते की तरह बिखरी टीम इंडिया
IND vs SRI 2nd ODI : इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में मजबूत शुरुआत के बाद टीम इंडिया लड़खड़ा गई है। श्रीलंका से मिले 241 रनों के लक्ष्य को एक समय टीम इंडिया एक समय एक तरफा जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज वांडर्से ने एक-एक कर 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को संकट में डाल दिया। मौजूदा समय क्रिज पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर डटे हैं।
श्रीलंका से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। टीम का पहला विकेट 97 रन पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा था। कप्तान रोहित के शानदार 64 रनों पर आउट होने के बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाज वांडर्से के आगे टिक नहीं सका। वांडर्से ने 7 ओवर में रोहित, गिल, विराट कोहली, श्रेयश, केएल राहुल और शिवम दुबे के रूप में 7 विकेट लिए है।
टीम इंडिया ने 30 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 168 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 73 रनों की जरूरत है, अक्षर पटेल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया है. श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 40 रनों की अहम पारी खेली। उन्होंने 5 चौके लगाए. कुसल मेंडिस ने 30 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 3 चौके लगाए। कप्तान चरिथ असलंगा ने 25 रनों की अहम पारी खेली. दुनिथ वेल्लालगे ने 39 रन बनाए। उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए। कमिंडु मेंडिस 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए। मेंडिस को श्रेयस अय्यर ने रन आउट कर दिया. इस तरह टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 240 रन बनाए।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके, उन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 30 रन दिए। कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। उन्होंने 10 ओवरों में 33 रन दिए. अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच टाई रहा था। इसके बाद तीन मैचों की सीरीज के अगले दो मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है क्योंकि सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए दोनों ही मैच जीतने होंगे। इसी लक्ष्य के साथ आज दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में उतरीं हैं, जो टीम इस मैच को जीतेगी को मानिसक बढ़त भी हासिल कर लेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, डुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, महीष तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज
ये भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम ने पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप