IND VS NZ TEST SERIES: कानपुर टेस्ट में भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया, जड़ेजा- अय्यर ने बचाया
कानपुर: पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया है. भारत ने 238 रनों के योग पर अपने चोटी के चार बल्लेबाज खो दिए है. भारत की ओर से डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर अभी 66 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. आलराउंडर सर जड़ेजा के साथ महत्यपूर्ण 93 रनों की नाबाद साझेदारी निभा चुके है.
भारत का स्कोर 238 पर 4 विकेट
78 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने चार विकेट पर 238 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 68 और रवींद्र जडेजा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया है. अय्यर ने 94 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा.