IND VS NZ TEST MATCH UPDATE: कल सीरीज फतेह करने उतरेगी विराट ब्रिगेड़, कीवियों के सामने अभी 400 रनों का पहाड़
भारत की मैच पर मजबूत पकड़
न्यूजीलैंड को अभी 400 रन बनाने होंगे
मुंबई भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. जारी मुंबई टेस्ट मैच में भारत की जीत आसान दिख रही है. भारत ने न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 140 रनों पर ही आधी पवेलियन लौट गई. अभी न्यूजीलैंड को जीत के लिए 400 रन और बनाने है. भारत की कोशिश होगी कि मैच के चौथे दिन ही सीरीज पर कब्जा कर लिया जाए.
कीवियों ने टेके घुटने
मौजूदा सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भारतीय स्पिनर्स के सामने घुटने टेकते नजर आए है. मैच की शुरूआत में कीवियों को झटके लगने शुरू हुए तो लगते ही चले गए. मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया जबकि एक कीवी बल्लेबाज रन आउट हुआ. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ मिचेल ने 60 रन बनाए, जबकि निकोलस अभी भी 36 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 76 रनों की साझेदारी की.