चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 252 रनों का लक्ष्य, ब्रेसवेल-मिचेल ने खेली दमदार पारी

IND Vs NZ Champions Trophy Final :

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 252 रनों का लक्ष्य

Share

IND VS NZ Champions Trophy Final 2025 : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाएं।

गौरतलब हो की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की शुरुआती पारी दमदार रही। कीवी टीम की तरफ से बैटिंग करने उतरे रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने एक छक्के और चार चौकों की मदद से 37 रन बनाएं। वहीं मिचेल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 53 रन बनाएं।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का नहीं चला जादू

बता दें कि न्यूजीलैंड की तरफ से और किसी बल्लेबाजों का जादू नहीं चला। जिस वजह से कीवी टीम 251 रन पर ही ढेर हो गई। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग (15), केन विलियमसन (11), टॉम लेथम (14), ग्लेन फिलिप्स (34), मिचेल सैंटनर (8) रन बनाएं।

स्पीन के आगे कीवी टीम हुई धराशायी

टॉस हारने के बाद गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत में कुछ अच्छा कारनामा नहीं दिखा पाई। जिस वजह से विल यंग और रचिन रविंद्र ने 7.5 ओवरों में 57 रनों की पार्टनरशिप की कर ली। लेकिन स्पीन के जादूगरों के आगे कीवी टीम धराशायी हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने पहले विकेट के तौर पर विल यंग को 17 रन पर चलता किया। इसके बाद कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र को 37 रन पर आउट किया।

भारत की तरफ से कुलदीप (2), वरुण चक्रवर्ती (2), शमी (1), जडेजा (1) ने विकेट लिए। वहीं आज अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को बिना विकेट के ही लौटना पड़ा।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के.

यह भी पढ़ें : 27 साल में कितना बदला चैंपियंस ट्रॉफी का इनाम? जानिए प्राइज मनी में बड़ा फर्क

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *