IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच से बुमराह हुए बाहर, टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे रांची, जानें वजह
IND vs ENG
भारत और इंग्लैंड ( IND vs ENG ) के बीच अब तक टेस्ट सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। वहीं अब चौथे मैच की तैयारी में दोनो टीम जुटने वाली है। भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में 2-1 की बढ़त के साथ अपनी जगह को आगे कर लिया है। बता दें की दोनों टीमों के बीच चल रही सीरीज के चौथे मैच को 23 फरवरी को रांची में खेला जाना है। लेकिन उस से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी ख़बर सामने आई है।
टीम इंडिया से बाहर होगा यह खिलाड़ी
जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। सीरीज के चौथे मैच से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैच से बाहर होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौथे मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के साथ बुमराह रांची नहीं जाने वाले है। बताया जा रहा है कि वह सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना होने वाले हैं।
सीरीज के आख़िरी मैच में होगी एंट्री
भारतीय टीम के लिए चौथे मैच में जसप्रीत बुमराह के न होने से काफी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। वहीं तीसरे मैच में उनके मैच में शामिल न होने पर न केवल उनके फैंस बल्की टीम इंडिया को भी उनकी कमी खलने वाली है। ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि क्या सीरीज के 5 वें मैच से भी बुमराह बाहर रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े:IND VS ENG: भारत से मिली हार के बाद स्टोक्स ने कर दी नियम बदलने की मांग
अगर आपके मन में भी यही सवाल चल रहा है तो बता दें कि इस सवाल का जवाब न है। मिली जानकारी के अनुसार सीरीज के पांचवे मैच जो धर्मशाला में खेला जाना है। उस मैच में टीम इंडिया के साथ जसप्रीत बुमराह की वापसी होने वाली है। हालांकि फिलहाल 23 फरवरी को खेले जाने वाले मैच के लिए बुमराह के लिए किस खिलाड़ी का नाम सामने आने वाला है। इस बात की जानकारी मैनेजमेंट की ओर से सानमने आ चुकी है।
किस खिलाड़ी को मिली जगह
बता दें कि मैनेजमैंट द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार टीम में बुमराह की जगह एक बार फिर मुकेश कुमार को प्लेइंग 11 में जगह मिलने वाली है। मुकेश कुमार को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तीसरे टेस्ट मैच से रिलीज किया गया था। लेकिन चौथे टेस्ट मैच में मुकेश की वापसी हो सकती है। आइए चौथे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 टीम पर नजर मार लेते हैं।
चौथे मैच में यह होगी भारत की प्लेइंग 11 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप