IND VS ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हुए जैक लीच, जानें कारण
IND VS ENG
भारत और इंग्लैंड ( IND VS ENG ) के बीच पांच सीरीज टेस्ट मैच जारी है। अब तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 है। बता दें कि 15 फरवरी को राजकोट में सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। लेकिन उस मैच से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इंग्लैंड के स्टार स्पिन गेंदबाज जैक लीच चोटिल होने के चलते सीरीज के अगले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं।
मैच से बाहर हुआ इस खिलाड़ी का नाम
सीरीज का तीसरा मैच शुरु होने से पहले ही इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जैक लीच बाहर हो गए हैं। इसके पीछे के कारण की बात की जाए तो बता दें कि पहले मैच में उनके घुटने में बॉल लगी थी। जिसके कारण वह चोटिल हुए थे। उनकी हालत में सुधार न होने को लेकर ऐसा फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़े:IND VS ENG: कौन है आकाश दीप जिन्हें तीसरे टेस्ट में मिला मौका
जैक लीच की कब होगी वापसी
जैक लीच की चोट को लेकर मिले इस अपडेट के अनुसार अब वह सीरीज के तीनों मैच ही नहीं खेलने वाले हैं। उनकी स्थिति में सुधार की कमी के कारण उन्हें विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था जिसे भारत ने जीतकर सीरीज बराबर की. शुरू में ये उम्मीद की गई थी कि सीरीज में 10 दिन के ब्रेक से लीच को ठीक होने के लिए अधिक समय मिलेगा, हालांकि राजकोट में तीसरे टेस्ट में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ था. अबू धाबी में चेकअप के बाद लीच ने आगे के इलाज के लिए घर लौटने और आखिरी तीन टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप