IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लगा बड़ा झटका

IND vs ENG
Share

IND vs ENG: राजकोट में शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में आर अश्विन ने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे किए। आर अश्विन ने इस जीत के कुछ घंटे बाद राजकोट टेस्ट से बाहर हो गया है। अश्विन के परिवार में इमेरजेंसी आई है। इसलिए वे टीम इंडिया के साथ आनन फानन में चेन्नई लौट गए हैं।

IND vs ENG: आर अश्विन ने बीच में छोड़ा मुकाबला

यह महान स्पिनर अब राजकोट के मुकाबले में नहीं खेलेगा क्योंकि वह चेन्नई वापस आ गए है। शुक्रवार देर रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अश्विन से जुड़ी यह महत्वपूर्ण सूचना दी। बीसीसीआई ने भी एक बयान जारी कर अश्विन के बाहर होने का कारण बताया है। बीसीसीआई ने कहा कि “रविचंद्रन अश्विन परिवार में आए इमेरजेंसी के कारण तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं।” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम अश्विन को इस कठिन समय में पूरा समर्थन देती हैं। बीसीसीआई और टीम अश्विन को हर संभव सहायता देना जारी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर संचार के रास्ते खुले रखेंगे।’

पिता को किया था 500वां विकेट समर्पित

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को पवेलियन भेजकर रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे किए। Ashwin इस विशिष्ट उपलब्धि पर बहुत भावुक दिखाई दिया। उन्हें यह अनूठी सफलता अपने पिता को दी गई। उनका कहना था कि उनके पिता हर तरह कि परिस्थिति में उनके साथ हमेशा खड़े रहे।’

विराट कोहली भी हैं बाहर

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में आर अश्विन पहला खिलाड़ी नहीं है। भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली पहले ही व्यक्तिगत कारणों से टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। भारत को इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर होने से बहुत मुश्किल होगा।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

ये भी पढ़े: http://Weather Update Today: दिल्ली में बारिश के साथ जमकर बरसेंगे ओले, मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *