IND vs BAN 2nd Test : तीसरे दिन का खेल शुरू होने में देरी, मैदान है गीला, दो बजे अंपायर करेंगे निरीक्षण
IND vs BAN 2nd Test : भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहा है। इसके साथ ही आज टेस्ट मैच का तीसरा दिन है, लेकिन सिर्फ 35 ओवर ही हो पाए हैं, क्योंकि लगातार इस मैच में बारिश खलल डाल रही है। कल की बात करें तो पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। आज भी मैच शुरू नहीं पाया है। लगातार अंपायर्स ग्राउंड का निरीक्षण कर रहे हैं। अभी 12 बजे ग्राउंड का निरीक्षण किया था। अब 2 बजे अंपायर्स दोबारा निरीक्षण करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि लगातार बारिश हो रही है। थोड़ी देर के लिए बारिश रुकती है तो सुपरसोपर्स ग्राउंड को सुखाने के लिए मेहनत करते हैं। इसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो जाती है। अब देखने वाली बाद होगी कि क्या मैच शुरू हो पाएगा ? अभी 12 बजे ग्राउंड का निरिक्षण किया था। उस समय ग्राउंड में गड्ढे थे। जिसकी वजह से अब 2 बजे अंपायर्स दोबारा निरीक्षण करेंगे।
बांग्लादेश ने 35 ओवर…
जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी की बात करें तो बांग्लादेश ने 35 ओवर ही खेल पाई है। 107 रन बनाए हैं। बता दें कि जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ओपनिंग आए थे। जाकिर शून्य पर आउट हो गए हैं। इसके बाद खेल शुरू ही नहीं हुआ है। शादमान पर आएं तो 24 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप