IND vs AUS: 140 करोड़ भारतीयों के नहीं सूखे गम के आंसू, ऑस्ट्रेलिया से फिर भिड़ने चली टीम इंडिया

IND vs AUS
IND vs AUS: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। बिल्कुल सही सुना आपने ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम इंडिया समेत 140 करोड़ से ज्यादा भारतीय के आंसू सूखे भी नहीं थे कि वर्ल्ड कप फाइनल के 3 दिन बाद ही भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर एक दुसरे से भिड़ने वाले है। तो क्या है पूरी चलिए आपको बताते है।
ऑस्ट्रेलिया से फिर भिड़ेगी टीम इंडिया
वनडे विश्व कप फाइनल में 6 विकेट से हारने वाली टीम इंडिया अपने आंसुओं को पोछ फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेले के लिए तैयार है। बता दें कि विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद कप से हाथ धोने वाली टीम इंडिया का शेड्यूल पूरी तरह पैक है। जहां वह तीन दिन बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
वर्ल्ड कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया खेलेगी टी-20 सीरीज
वर्ल्ड कप का कैंपेन खत्म कर अब टीम इंडिया सिर्फ 3 दिन बाद ही भारत-ऑस्ट्रेलिया होम सीरीज में बची अपनी टी-20 सीरीज को खत्म करने के लिए जल्द मैदान पर उतरेंगी। बता दें कि अगले साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड का आगाज होना है ऐसे में टीम इंडिया अभी से इस टूर्नामेंट की तैयारी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से करेगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होंगे 5 टी-20
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। जिसके बाद ये कारवां 26 नवंबर को त्रिवेन्द्रम से होते हुए 28 नवंबर को गुवाहाटी, 1 दिसंबर को नागपुर और 3 दिसंबर को हैदराबाद में जाकर खत्म होगा।
नए चेहरों के साथ उतर सकता है भारत
खबरों के माने तो वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या भी वर्ल्ड कप में मिली चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया शायद एक नए कप्तान के साथ उतर सकती है। वहीं, एशियन गेम्स 2023 में खेलने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज में आजमाया जा सकता है।
FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar