आयकर विभाग अधिकारी सोनू सूद के घर पहुंचे, शिवसेना ने लगाया तालिबानी विचारधारा और सलेक्टिव टारगेट का आरोप
मुंबई: आयकर विभाग ने कल देर रात तक अभिनेता सोनू सूद के कार्यालयों पर छापेमारी की। इसके बाद गुरुवार सुबह आयकर अधिकारी मुंबई में अभिनेता सोनू सूद के घर पहुंचे। इनकम टैक्स अधिकारी सोनू सूद के लखनऊ की एक रियल एस्टेट कंपनी के साथ हुए प्रॉपर्टी सौदे की जांच कर रहे हैं।
सलेक्टिव टारगेट का आरोप
शिवसेना ने इस प्रकरण को राजनीति से प्रेरित बताया है। शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने इसे “सलेक्टिव टारगेट” कहा और भाजपा पर “तालिबानी” विचारधारा का आरोप लगाया है।
अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
बता दें सोनू सूद से जुडें सारे असेट की जांच की जा रही है। आईटी अधिकारी ने इस जांच को सर्वे का नाम दिया है। बता दें अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर के माध्यम से लिखा, ‘सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू सूद जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था’।
महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा, ‘अगर कोई केंद्रीय एजेंसी कोई कार्रवाई करती है, तो कांग्रेस के साथ-साथ पूरा विपक्ष इसे राजनीतिक कहता है। क्या इन एजेंसियों को काम करना बंद कर देना चाहिए? ये ऑपरेशन पारदर्शी हैं’।