Bihar: डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो में सीएम नीतीश ने ली उत्पादों की जानकारी, किया उद्घाटन
Inauguration by CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन तथा द कनफेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीआरईडीएआई) द्वारा गांधी मैदान में आयोजित ‘डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो 2024’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रदर्शनी में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों तथा राज्य के विभिन्न विभागों एवं उनके उपक्रमों द्वारा स्थापित किये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया।
250 इकाईयों ने प्रदर्शित किए उत्पाद
निरीक्षण के दौरान स्टॉलों पर प्रदर्शित किये गये उत्पाद एवं उसके कार्यों के संबंध में जानकारी ली। प्रदर्शनी में लगभग 250 इकाईयों द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया गया है। इसमें राज्य सरकार के भी विभिन्न विभागों तथा उपक्रमों का स्टॉल है। इसमें बिहार के विकास एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। राज्य के संसाधनों, विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति तथा भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिये 5 दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया है।
‘औद्योगिक निवेश को मिलेगी गति’
बताया गया कि इस तरह के आयोजन से आनेवाले समय में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा और औद्योगिकरण को गति मिलेगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौड्रिक, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बिहार इंडस्ट्रीज ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी, एक्सपो आयोजन समिति के अध्यक्ष राम लाल खेतान, एक्सपो आयोजन समिति के उपाध्यक्ष आशीष रोहतगी, नरेन्द्र कुमार, महासचिव गौरव साह, पूर्व कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, उद्योग जगत के उद्यमीगण उपस्थित थे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने किया ‘सदन संस्मरण’ पुस्तक का विमोचन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”